नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती (friendship via facebook) कर महंगे गिफ्ट और 55 लाख रुपये कैश भेजने का झांसा देकर 42 लाख रुपये की ठगी की गई . ठगों ने ज्वेलरी और नगदी का पार्सल (Jewelry and cash parcels) मुम्बई पोस्ट ऑफिस में फंसे होने का झांसा बनाकर पीड़िता से कस्टम ड्यूटी सहित विभिन्न बहानों से लाखों रुपये ठग लिये. इस संबंध में पीड़िता ने थाना सेक्टर 39 में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर ठगी का शिकार हुई पीड़िता का नाम वंदना चौहान है. वंदना ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 45 में रहती है. कुछ समय पहले फेसबुक पर उनकी दोस्ती एक महिला से हुई थी और फिर दोनों के बीच मैसेंजर पर बात होने लगी. बातचीत के दौरान आरोपी महिला ने वंदना को अपनी दोस्ती के जाल में फंसा लिया. फिर उसने वंदना से उनका पता मांगा. इस पर वंदना ने पता देने से इनकार कर दिया. कई बार मांगने पर वंदना ने उसे अपना पता दे दिया.
इसे भी पढ़ें:साइबर अपराध से बाल-बाल बचे IMA के पूर्व अध्यक्ष एनके शर्मा