दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

हरियाणा से बिहार सप्लाई की जा रही लाखों की अवैध शराब जब्त, तस्कर अरेस्ट - Delhi

पुलिस ने शराब तस्करों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शराब तस्कर बड़े शातिर किस्म के हैं. इन आरोपियों ने शराब की पेटियों को सर्फ के बोरों के नीचे छुपा के रखी थी.

पुलिस ने शराब तस्करों को अरेस्ट किया

By

Published : May 29, 2019, 10:56 AM IST

Updated : May 29, 2019, 4:09 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बिहार में शराबबंदी के कारण अवैध शराब का कारोबार मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. हरियाणा से सस्ती शराब लेकर तस्कर बिहार में सप्लाई कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से लाखों की शराब जब्त की है.

तस्करों को भेजा जेल
पुलिस ने शराब तस्करों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस का कहना है कि शराब तस्कर बड़े शातिर किस्म के हैं. इन आरोपियों ने शराब की पेटियों को सर्फ के बोरों के नीचे छुपा के रखी थी.

पुलिस ने शराब तस्करों को अरेस्ट किया

पुलिस ने तस्करों की पहचान संदीप और छिन्दा के रूप में की है. पुलिस का कहना है कि हमे सूचना मिली कि कुछ लोग शराब की तस्करी कर बिहार ले जा रहे है. इसी सूचना के आधार पर हमारी टीम ने इन तस्करों को शराब की 280 पेटियों के साथ पकड़ा.

बिहार सप्लाई की जा रही थी
तस्करों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि शराब हरियाणा से बिहार सप्लाई की जाती है. पुलिस ने बताया कि इन शराबों का बाजार मूल्य 20 लाख से अधिक है. पुलिस का कहना है कि हम इन मामले की जांच कर रहे है. और ये पता करने की कोशिश कर रहे है कि इस अवैध कारोबार में कितने लोग शामिल है.

Last Updated : May 29, 2019, 4:09 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details