नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:लॉकडाउन में हरियाणा से बिहार के रहने वाले मजदूर अपने घर पैदल ही जाने को मजबूर हैं. बता दें कि एक साथ 11 लोग छुपकर हरियाणा से ग्रेटर नोएडा की तरफ निकले हैं. मजदूर किसान का कहना है कि हम लोग हरियाणा के दनकौर में लेबर का काम करते हैं. ठेकेदार सबको हरियाणा ले गया था लेकिन लॉकडाउन लगने के कारण कहीं काम नहीं मिला.
हरियाणा से बिहार के लिए पैदल निकले मज़दूर, बोले- पैसे नहीं हैं क्या करें - मजदूर
हरियाणा से बिहार के रहने वाले मजदूर अपने घर पैदल ही जाने को मजबूर हैं. मजदूर का कहना है कि हम लोग हरियाणा के दनकौर में लेबर का काम करते हैं, काम बंद होने के कारण पास रखे पैसे भी खत्म हो गए हैं.
जिसके कारण यह लोग पहले तो हरियाणा में ही रहे. जब पैसे खत्म होने लगे तब इन लोगों ने दनकौर से पैदल ही अपने घर बिहार जाने का मन बना लिया. जिसके बाद 4 दिन पहले ही यह लोग हरियाणा से पैदल आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आकर बिहार की ओर जाने के लिए निकल पड़े हैं.
अपने सिर पर सामान का बोझ लिए इन लोगों को कई हजार किलोमीटर पैदल ही चलना पड़ेगा. तब कहीं जाकर यह लोग अपने घर बिहार पहुंच पाएंगे. यह लोग आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से होते हुए बिहार की तरफ निकल पड़े हैं. उनका कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सब काम बंद होने के कारण पास रखे पैसे भी खत्म हो गए हैं. जिसके कारण यह लोग वहां रह भी नहीं पाएंगे.