दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क पुलिस ने की खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई - नॉलेज पार्क पुलिस खनन माफिया

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध खनन के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की पहचान अन्नू, अजय और मनीष के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से रेत भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली, हथियार और दो फावड़े बरामद किए हैं.

Knowledge Park Police took action against mining mafia in Greater Noida
खनन माफियाओं की हुई गिरफ्तारी

By

Published : Jan 24, 2021, 9:28 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में खनन माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने अवैध रूप से किए जा रहे खनन के खिलाफ अभियान चलाकर तीन खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है. जिसमें मुख्य आरोपी पहले रंगदारी मांगने के मामले में जेल जा चुका है. पकड़े गए खनन माफियाओं के पास से पुलिस ने हथियार, ट्रैक्टर ट्रॉली और फावड़े के साथ ही एक कार भी बरामद की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है.

हिंडन नदी के पास से पकड़े गए खनन माफिया

पुलिस ने पकड़ा तीन खनन माफिया

थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने अवैध खनन के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की पहचान अन्नू, अजय और मनीष के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से रेत भरा हुआ एक ट्रैक्टर ट्राली, एक कार, 1 32 बोर का देसी तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और दो फावड़े बरामद किए हैं. तीनों आरोपी मोमनाथल गांव के करीब कंकरीट प्लांट के पीछे हिंडन नदी के पास से गिरफ्तार किए गए हैं.


इस मामले को लेकर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के खनन माफिया हैं. इन आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411, 4/21 खनन अधिनियम थाना नॉलेज पार्क गौतमबुद्ध नगर, धारा 3/25 आयुध अधिनियम 1959 (आर्म्स एक्ट) थाना नॉलेज पार्क, धारा 386/506 भादवि थाना नॉलेज पार्क गौतमबुद्ध नगर के तहत कार्रवाई की गई. एडिशनल डीसीपी ने बताया किअभियुक्तों का सरगना अन्नू रंगदारी के मुकदमे में जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details