नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी से सटेग्रेटर नोएडा के थाना नाॅलेज पार्क पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह चोर 2019 में चोरी के मामले में जेल जा चुका है. वहीं आरोपी को पुलिस ने उस समय पकड़ा है. जब स्कूटी को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने रोका और उसके कागजों की जांच की तो, आरोपी द्वारा कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया.
ग्रेटर नोएडा: नाॅलेज पार्क पुलिस ने वाहन चोर को दबोचा, स्कूटी बरामद - ग्रेटर नोएडा के थाना नाॅलेज पार्क पुलिस
ग्रेटर नोएडा के थाना नाॅलेज पार्क पुलिस द्वारा एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से स्कूटी व चाकू बरामद हुआ है.
वहीं स्कूटी की जांच में सामने आया कि वह चोरी की है, पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो, उसके पास से चाकू बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने न्यायालय में भेज दिया है.
थाना इंचार्ज का कहना
चोरी की स्कूटी और चाकू के साथ गिरफ्तार युवक के संबंध में थाना नॉलेज पार्क के थाना अध्यक्ष वरुण पवार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का चोर है. पूर्व में यह कई बार जेल जा चुका है, आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी करने के साथ ही इसके साथ चोरी की वारदातों में और कौन लोग शामिल हैं, इसकी भी जानकारी की जा रही है.