दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - कंस्ट्रक्शन साइट सामान चोरी

ग्रेटर नोएडा में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी कंस्ट्रक्शन की जगह से सामान की चोरी किया करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के सामान के साथ हथियार भी बरामद किया है.

Knowledge Park Police arrested 2 accused for stealing goods from construction site
नॉलेज पार्क पुलिस कंस्ट्रक्शन साइट सामान चोरी नॉलेज पार्क चोर गिरफ्तार

By

Published : Nov 18, 2020, 5:42 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: नाॅलेज पार्क थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से चोरी की एलुमिनियम की प्लेटें, लोहे के पाइप और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है.

कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी के मामले में दो गिरफ्तार

नाॅलेज पार्क पुलिस ने चोरी के सामान के साथ के आरोपी शाहिद और आरोपी मिर्वा को थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी समस्तीपुर बारात घर के पास सेक्टर 150 से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की 16 एल्युमिनियम की प्लेटें, 16 लोहे के पाइप और 1 अवैध चाकू बरामद किया गया है.


इस मामले के बारे में नॉलेज पार्क थानाध्यक्ष वरुण पवार ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4/25 आयुध अधिनियम और धारा 380, 411, 414 के तहत कार्रवाई की गई है. वहीं इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, इसकी जानकारी निकाली जा रही है. चोरी की घटना के संबंध में पहले से इन पर धारा 457 और 380 के तहत मुकदमा दर्ज था, जिसकी जांच में इन आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details