दिल्ली

delhi

किसान एकता संघ ने यमुना प्राधिकरण को घेरा, कहा- मांगें पूरी नहीं होने तक होगा प्रदर्शन

By

Published : Sep 19, 2022, 9:26 PM IST

यमुना प्राधिकरण पर सोमवार को किसान एकता संघ ने जमकर हल्ला बोला. किसान एकता संघ के प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि प्राधिकरण लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद भी किसानों को उनका बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.

noida news in hindi
किसान एकता संघ का प्रदर्शन

नई दिल्ली : किसान एकता संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यमुना प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन किया. ट्रैक्टर ट्रॉली से किसान यमुना प्राधिकरण पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए. सुबह करीब 11 बजे किसानों का धरना शुरू हुआ और शाम तक अधिकारियों से वार्ता चली, लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल पाया.

किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने बताया कि लंबे समय से यमुना प्राधिकरण से अधिग्रहित किसान बढे़ हुए 64% मुआवजे की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन प्राधिकरण लगातार किसानों से वादे कर रही है. किसानों को गुमराह किया जा रहा है. उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. आज उसी मांग को लेकर ये धरना दिया गया.

किसान एकता संघ का प्रदर्शन
किसान एकता संघ के प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि प्राधिकरण लगातार किसानों को गुमराह कर रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद भी किसानों को उनका बढ़ा हुआ मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. उन्हें लगातार आश्वासन दिया जा रहा है. प्राधिकार के वादों से परेशान होकर आज सभी किसान एकता सभा के कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं. हम तब तक अपना धरना समाप्त नहीं करेंगे, जब तक प्राधिकरण कोई ठोस जवाब नहीं देगा. रात 8:00 बजे यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों व किसान एकता संघ के नेताओं के बीच मांगों को लेकर सहमति बनी, जिस पर अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ.

किसान एकता संघ का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें :50 करोड़ की जमीन को यमुना प्राधिकरण ने अवैध कब्जे से कराया मुक्त

इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुई. सुबह 11 बजे शुरू हुआ किसानों का धरना रात 8:00 बजे समाप्त हुआ. इसमें प्राधिकरण ने किसानों की अधिकांश मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है. अधिकारियो के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद किसान एकता संघ का धरना समाप्त हो गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details