नई दिल्ली/नोएडा:बरसात शुरू होते खुशी और गम का सिलसिला भी शुरू हो गया है. बरसात जहां किसानों के लिए खुशियां लेकर आया है. वहीं आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए समस्या भी बन कर आई है. कहीं पर लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो कहीं किंग कोबरा सांप का सामना करना पड़ रहा है.
नोएडा: सेक्टर 63 ए के आवासीय क्षेत्र में निकला किंग कोबरा सांप - 5 फीट लंबा किंग कोबरा सांप
नोएडा के सेक्टर 63 ए में 5 फीट लंबा किंग कोबरा सांप आबादी क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया. जिसे देखने के बाद लोगों में डर फैल गई और लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग और सपेरा को मौके पर बुलाया और उसे कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया.
ऐसा ही मंजर नोएडा के सेक्टर 63 ए में देखने को मिला, जहां आवासीय क्षेत्र में 5 फीट लंबा किंग कोबरा सांप आबादी क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया. जिसे देखने के बाद लोगों में डर फैल गया और लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग और सपेरों को मौके पर बुलाया. जिसके बाद कोबरा कोे कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया गया.
स्थानीय लोगों का कहना
सेक्टर 63 ए के आवासीय क्षेत्र में निकले किंग कोबरा सांप के संबंध में सेक्टर वासियों का कहना है कि यहां आए दिन छोटे-मोटे जीव जंतु निकलते रहते हैं, पर पहली बार इतना बड़ा किंग कोबरा सांप निकला है. प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर सफाई ना कराने और झाड़ियों की संख्या ज्यादा होने के चलते इस तरह के सांप निकल रहे हैं.