दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में अगवा व्यक्ति को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, जानें पूरा मामला - नोएडा अपराध समाचार

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह को कथित रूप से अगवा किये गये एक व्यापारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया और अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

noida crime news
नोएडा अपराध समाचार

By

Published : Mar 25, 2022, 10:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : कासना थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह को कथित रूप से अगवा किये गये एक व्यापारी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया और अपहर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. गुरुवार रात में कुंदन सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि कासना थाना क्षेत्र में जब वह रात करीब 11ः15 बजे अपने मालिक अमित कुमार मुतरेजा के साथ लडपुरा से कासना जा रहे थे. सिरसा गोल चक्कर के पास परविंदर तेवतिया और उसका भतीजा ऋषभ तेवतिया तहित अन्य व्यक्तियों ने उन पर हमला कर कार को लूट लिया. साथ ही अमित कुमार मुतरेजा का अपहरण कर लिया.

पीड़ित की तहरीर पर थाना कासना में परविंदर तेवतिया व ऋषभ तेवतिया तथा अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के दिशा निर्देश में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने अपह्रत को सकुशल बरामद कर लिया. घटना में लूटी गई कार को भी बरामद कर लिया गया. आरोपी परविंदर तेवतिया के कब्जे से पीड़ित का मोबाइल फोन व अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है.

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर की देखरेख में कमिश्नरेट के सभी थाना क्षेत्रों में मॉल, मेट्रो स्टेशन व सभी प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके बावजूद कासना क्षेत्र से कार में सवार दो लोगों को बदमाशों ने बंधक बनाकर 23 किलोमीटर तक घूमते रहे और मारपीट की. फिर आधी रात बदमाशों ने कार चालक को कोतवाली -24 थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर फेंक दिया. कार व पांच लाख रुपये और मालिक को किडनैप कर ले गये. लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. ये मामला ट्विटर पर वायरल होने के बाद पुलिस जागी और सभी पहलुओं पर गहनता से जांच करने की बात कह रही है.

वारदात का शिकार हुए कुंदन ने का कहना है कि मैं खोड़ा कॉलोनी आदर्श नगर की गली नंबर 7 में रहते है. जयपुर में एक शॉप है. उन्हें बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने उसकी बंदूक के बट से पिटाई की और उसे एलिवेटेड रोड पर फेंक दिया. कार, पांच लाख रुपये और मालिक अमित को किडनैप कर ले गये. उसे बचा लो नहीं तो बदमाश उसकी हत्या कर देंगे.

ग्रेटर नोएडा में व्यापारी का अपहरण

ये भी पढ़ें :महिला को पत्थर से मारने का CCTV फुटेज वायरल, एक महीने बाद भी फरार आरोपी

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पैसे के लेनदेन के चलते परविंदर तेवतिया सहित अन्य लोगों द्वारा अमित और चालक कुंदन का अपहरण किया था. इसमें कुंदन को नोएडा के थाना सेक्टर-24 के पास फेक कर फरार हो गए थे. पीड़ित व्यक्ति कुंदन से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ की कुंदन के साथ मार पीट करने वाला उनके साथी अमित का पूर्व परिचित परविंदर तेवतिया है, जो चिपयाना खुर्द का रहने वाला है. इनका पूर्व का विवाद है जिस विवाद के चलते ही इनके साथ मारपीट की गई है तथा अमित को साथ ले जाया गया है. थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी परमिंदर तेवतिया को गिरफ्तार किया गया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details