नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कासना इलाके में घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक के साथ घर में घुसकर मारपीट की थी.
ग्रे.नोएडा: घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में 2 फरार आरोपी अरेस्ट - Greater Noida
कासना इलाके में घर में घुसकर एक युवक के साथ मारपीट करने के दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है. घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे.
दोनों फरार आरोपी गिरफ्तार
घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में कासना पुलिस ने फरार चल रहे दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनमें से एक आरोपी संतोष जो कि झुग्गी साइट 5 कासना में रहता है. वहीं दूसरा आरोपी दीपांशु जो कि श्रमिक कुंज सेक्टर 110 में रहता है. पुलिस ने दोनों को कासना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी ग्रेटर नोएडा से भागने की फिराक में थे. लेकिन मुखबिर की सूचना पर दोनों को कासना बस अड्डे से ही गिरफ्तार कर लिया गया.