दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: 30 पेटी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, दर्जनों मामले हैं दर्ज - ग्रेटर नोएडा शराब तस्करी

ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कुख्यात शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से करीब 60 हजार रुपए की 30 पेटी शराब बरामद हुई है. इसके ऊपर पहले से ही दर्जनों मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं.

kasna police arrested illegal liquor smuggler with 30 cases of illicit liquor
पुलिस के हाथ लगा 30 पेटी शराब संग तस्कर

By

Published : Jul 31, 2020, 8:09 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा की कासना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौधरी होटल के पास से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को रोका और तलाशी में गाड़ी से 30 पेटी शराब बरामद हुई. जिसकी कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है.

पुलिस के हाथ लगा 30 पेटी शराब संग तस्कर

पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पता चला की आरोपी जान से मारने की नियत से किए गए हमले, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम जैसे मामलों में थाना दादरी, सूरजपुर, बादलपुर और अब कासना से जेल गया है. पकड़े गए आरोपी द्वारा काफी लंबे समय से शराब तस्करी का कारोबार किया जा रहा है.

इन धाराओं में पहले से दर्ज मुकदमे


आरोपी की पहचान राजू के रूप में हुई है. अभियुक्त शातिर अवैध शराब तस्कर है. पकड़े गया आरोपी धारा 307 आईपीसी थाना दादरी, 2019 में धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में थाना दादरी, 2019 में धारा 25/27 आर्म्स अधिनियम थाना दादरी, 2019 में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना सूरजपुर, 2020 में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना दादरी, 2019 में धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बादलपुर, 2017 में धारा 147/201/302/34 आईपीसी थाना बादलपुर से जेल जा चुका है और अब धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम में थाना कासना से न्यायालय भेजा गया है.

हरियाणा से सस्ते दामों में लाता शराब


अवैध शराब के साथ पकड़े गए तस्कर के संबंध में थाना प्रभारी कासना प्रभात दीक्षित का कहना है कि आरोपी काफी शातिर किस्म का शराब तस्कर है. पूर्व में यह कई थानों से शराब तस्करी में जेल जा चुका है और अब थाना कासना से गया है.

आरोपी द्वारा हरियाणा से सस्ते दामों में शराब लाकर नोएडा एनसीआर में ऊंचे दामों पर बेचने का काम किया जाता है. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी और की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details