नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा में राजपूत करणी सेना ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. महाराष्ट्र शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी और धमकी देने के विरोध में करणी सेना ने पुतला भी फूंका. साथ ही महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. बता दें कि संजय राउत के खिलाफ विरोध तेज़ हो गया है.
कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना एक्ट्रेस कंगना रनौत के समर्थन में उतरी राजपूत करनी सेना ने संजय राउत पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो करणी सेना मुम्बई में भी एक्ट्रेस कंगना की मदद के लिए पहुंचेगी.
करणी सेना की शिवशेना नेता को दो टूक
पश्चिमी उत्तर प्रदेश करणी सेना के अध्यक्ष करण ठाकुर ने बताया कि संजय राउत ने एक्ट्रेस कंगना रनौत पर भद्दी टिप्पणी की, जिसके विरोध में करणी सेना सड़कों पर उतरी है. संजय राउत का पुतला दहन किया गया. करणी सेना के पदाधिकारी ने पूछा कि संजय राउत कौन होते हैं? जो एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई से बाहर भेजने की बात कर रहे हैं? करणी सेना के पदाधिकारियों ने संजय राउत को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो दिल्ली और उत्तर प्रदेश में एंट्री लेकर दिखाएं, करणी सेना घुसने नहीं देगी.
कंगना को मिली सिक्योरिटी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है. सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने कंगना को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. दरअसल कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग तेज हो गई थी. संजय राउत ने कंगना को मुंबई न आने की नसीहत दी थी. इस पर कंगना ने मुंबई आने का चैंलेंज किया था.