दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

कानपुर मामले को लेकर नोएडा में AAP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या को लेकर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

kanpur case AAP workers protest in noida against up government
कानपुर मामले को लेकर आप का प्रदर्शन

By

Published : Jul 4, 2020, 3:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में देखा जाए तो प्रदेश सहित पूरे देश में लोगों में आक्रोश है. वहीं राजनीतिक पार्टियां भी जगह-जगह इस मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने में लगी हुई है. इसी क्रम में आज नोएडा के सेक्टर-6 में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शहीद हुए पुलिसकर्मियों के समर्थन में प्रदेश सरकार के विरुद्ध और दोषियों को फांसी दिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं डीसीपी कार्यालय ज्ञापन देने जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रास्ते में ही रोक कर ज्ञापन लिया और उन्हें प्रदर्शन करने से रोक दिया.

कानपुर मामले को लेकर आप का प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के मामले में आज नोएडा के सेक्टर छह स्थित डीसीपी कार्यालय के पास आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रदेश में रामराज्य की जगह गुंडाराज हो गया है, पुलिसकर्मियों के ऊपर गोली चलाने वाले आरोपी को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है. उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करने की भी मांग की.


कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ी

जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन का कहना है कि पूरे प्रदेश में इस समय कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है. कानपुर में हुए हत्याकांड को हाईकोर्ट के जस्टिस से मामले की जांच कराई जानी चाहिए. मुख्य आरोपी के साथ ही उसे संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि आरोपी का कई राजनीतिक पार्टियों से गहरा संबंध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details