नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे नोएडा में सेक्टर-62 पर स्थित जेपी इंफ्राटेक में बायर्स ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि बायर्स के साथ जेपी इंफ्राटेक के मालिक मनोज गौड़ ने बैठक भी की. मीटिंग के दौरान बायर्स और जेपी इंफ्राटेक के पदाधिकारियों के बीच नोक-झोंक होने की बात सामने आई है.
JP ग्रुप का दावा- पास में है 6 हजार करोड़, 4 साल में दे देंगे सबके फ्लैट्स
मीटिंग में JP ग्रुप ने बायर्स से एक बार और भरोसा करने की बात कही और प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 3 से 4 साल का वक्त मांगा. जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के पदाधिकारियों ने बाहर से एक मौका देने की अपील की.
3 से 4 साल का मांगा वक्त
मीटिंग में JP ग्रुप ने बायर्स से एक बार और भरोसा करने की बात कही और प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए 3 से 4 साल का वक्त मांगा. जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के पदाधिकारियों ने बाहर से एक मौका देने की अपील की. वहीं बायर्स का कहना है कि अगले हफ्ते NCELT के पास जेपी इंफ्राटेक कंपनी के मालिकाना हक को लेकर वोटिंग होनी है, ऐसे में बायर्स जेपी इंफ्राटेक के पक्ष में वोटिंग करेगी.
3-4 साल में पजेशन दे देंगे
वहीं जेपी ग्रुप के प्रवक्ता और रिटायर्ड आईएएस अजीत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि कंपनी के पास पैसे का बंदोबस्त है. उन्होंने बताया कि ग्रुप के पास 1500 करोड़ रुपये हैं. 500 करोड़ की 100 एकड़ की एक जमीन भी है और साथ ही 4 हजार करोड़ की अनसोल्ड इन्वेंटरी है. ऐसे में कंपनी के पास 6 हजार करोड़ रुपये है और बायर्स के फ्लैट अगले 3-4 साल में पूरा कर उन्हें पजेशन दे देंगे.