दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

UGC के बड़े अधिकारी के बेटे का अपहरण, 3 बदमाश 24 घंटे में गिरफ्तार - kidnapped

हथियारबंद बदमाशों ने नोएडा में आधी रात के वक्त एक युवक का अपहरण कर लिया. उसके बाद बदमाश पीड़ित को घंटों सड़क पर कार में इधर-उधर घुमाते रहे.

बड़े अधिकारी के बेटे का अपहरण

By

Published : Sep 23, 2019, 9:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा में बदमाशों ने यूजीसी में तैनात ज्वाइंट सेक्रेटरी के बेटे को उसकी कार समेत अगवा कर लिया. उसे 4 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और उससे लूटपाट की.

बड़े अधिकारी के बेटे का अपहरण
तीन बदमाशों ने युवक को शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे अगवा किया था और तड़के 4.30 बजे कार के खराब होने पर गाजियाबाद में छोड़कर फरार हो गए. युवक के साथ मारपीट भी की गई.

यूजीसी के बड़े अधिकारी के बेटे का अपहरण
जिस युवक का अपहरण किया गया था, वो यूजीसी के बड़े अधिकारी का बेटा निकाला. मामले कि संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को नोएडा के सेक्टर- 52 से गिरफ्तार कर लिया गय। और लूट का सारा माल बरामद कर लिया गया है.

पेशे से ड्राइवर हैं तीनो आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी पेशे से ड्राईवर हैं. सूरज और मनीष अमेज़न कंपनी में ड्राईवर है जबकि अमन बुड़ाकोटी बस का ड्राईवर है. तीनों ने शराब के नशे के हालत में सेक्टर-72 निवासी डॉ. सुरेंद्र सिंह के बेटे अनुज का अपहरण तब किया जब वो दुकान से कुछ सामान लेने के लिए गया था. अनुज एक मीडिया हाउस में काम करता है.

गाजियाबाद में रात करीब 3.30 बजे मेरठ रोड पर स्थित एक एटीएम से रुपये निकालने की कोशिश की. उस एटीएम में पैसे नहीं थे. एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर बदमाशों ने अनुज के साथ मारपीट की और मेरठ रोड स्थित रिलायन्स के पेट्रोल पंप पर कार छोड़ कर भाग गए.

आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया और फौरन सीसीटीवी खंगाले गए और सर्विलान्स टीम को सक्रिय किया गया. गाजियाबाद के एक पेट्रोल पंप पर पीड़ित अनुज के क्रेडिट कार्ड से पेट्रोल का भुगतान किया गया था.
पेट्रोल पंप के फुटेज देखने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई. तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पुलिस तीनों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details