दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: झुग्गी बस्ती की समस्याओं पर पुनर्वास मंच ने प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन

नोएडा में झुग्गी बस्ती के नागरिकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त पुनर्वास मंच के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन दिया. उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने यदि हमारी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो झुग्गी बस्ती के लोग आंदोलन करने को विवश होंगे.

noida authority officials
संयुक्त पुनर्वास मंच के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 16, 2020, 8:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में झुग्गी बस्ती के नागरिकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त पुनर्वास मंच के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन दिया. नोएडा, झुग्गी झोपड़ी के नागरिकों की मांगों/ समस्याओं को लेकर नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच के पदाधिकारियों ने मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश और विशेष कार्याधिकारी कुमार संजय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि झुग्गी बस्तियों का सर्वे कर उन्हें सूचीबद्ध किया जाए.

संयुक्त पुनर्वास मंच के कार्यकर्ताओं ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की मुलाकात

'मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा बड़ा आंदोलन'
उन्होंने कहा कि झुग्गीवासियों के लिए पुनर्वास नीति बनाने और जब तक सही पुनर्वास नीति नहीं बनती है, तब तक झुग्गीवासियों को सभी मूलभूत जन सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. प्राधिकरण की प्रस्तावित झुग्गी झोपड़ी आवासीय योजना में हुए फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किए जाने की भी मांग की गई. उन्होंने कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने यदि हमारी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो झुग्गी बस्ती के लोग आंदोलन करने को विवश होंगे.

संयुक्त पुनर्वास मंच के कार्यकर्ताओं ने प्राधिकरण को सौंपा ज्ञापन

'रखी ये मांगे'
मंच के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष शहाबुद्दीन वरिष्ठ नेता मोहम्मद हारून, भरत डेंजर, गुड्डू, मुन्ना आलम ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा निकाली गई पुनर्वास योजना को रद्द कर प्रधानमंत्री की घोषणा जहां झुग्गी वहीं मकान और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशों, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को दृष्टिगत रखते हुए झुग्गी बस्ती जहां है, वहीं पर उन्हें बचाया जाए और उजाड़ा ना जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details