दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में फुनरवा और पुलिस की संयुक्त मीटिंग, बढ़ते क्राइम पर लगेगी लगाम !

नोएडा में आरडब्ल्यूए की समस्याओं को लेकर फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन (फुनरवा) और एसएसपी वैभव कृष्ण की संयुक्त मीटिंग का आयोजन हुआ. जिसमें चेन स्नेचिंग, वाहन चोरी और पेट्रोलिंग जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.

फुनरवा और एसएसपी की बैठक, Funarwa and SSP meeting

By

Published : Nov 24, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा.रविवार को फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन (फुनरवा) और गौतम बुद्ध नगर एसएसपी वैभव कृष्ण ने RWA की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न सेक्टरों में पेट्रोलिंग, चेन स्नैचिंग, पार्किंग, अतिक्रमण और वाहन चोरी जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान मीटिंग में आरडब्ल्यूए अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन,एसपी सिटी विनीत जयसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

फुनरवा और एसएसपी की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है. जिसमें शहर के 120 आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने सेक्टरों की समस्या जैसे चोरी, पार्किंग,गश्त और आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के बारे में बताया है. पुलिस समस्याओं पर जल्द वर्कआउट कर उनका निस्तारण करेगी.

पुलिस और RWA की सार्थक बैठक

फुनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि पेट्रोलिंग, सेक्टरों में सुरक्षा व्यवस्था और अवैध रूप से संचालित PG को लेकर विस्तृत चर्चा की गई है. उन्होंने कहा पुलिस अधिकारियों के साथ एक सार्थक बैठक हुई है जो भविष्य में अच्छे परिणाम देगी.

चोरी, चेन स्नैचिंग, वाहन चोरी बड़ी समस्या

महासचिव के.के जैन ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर एसएसपी के साथ आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों की यह पहली बैठक है. उन्होंने कहा कि एसएसपी ने समस्या के समाधान को लेकर आश्वासन दिया है. महासचिव ने बताया कि सेक्टरों में मुख्य समस्या चेन स्नैचिंग, वाहन चोरी और पेट्रोलिंग की है, जिसको लेकर एसएसपी का ध्यान इन समस्याओं की तरफ आकर्षित किया गया है.

Last Updated : Nov 24, 2019, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details