नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौसले बुंलद हैं. चोर लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. दरअसल ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र के स्वर्ण नगरी में चोरों ने घर में घुसकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घर के मालिक मेरठ गए हुए थे.
ग्रेटर नोएडाः लाखों के जेवर व नगदी लेकर फरार हुए चोर - बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने लगभग 70 हजार नगदी व 4 लाख के आसपास की ज्वेलरी चोरी होने का अनुमान लगाया है.
![ग्रेटर नोएडाः लाखों के जेवर व नगदी लेकर फरार हुए चोर Jewelry and cash stolons in greater noida](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8066767-thumbnail-3x2-am.jpg)
ग्रेटर नोएडा चोरी
लाखों के जेवर व नगदी लेकर फरार हुए चोर
खाली पड़े घर का लॉक तोड़ कर चोर जेवर और नगदी ले उड़े. जिसके बाद पड़ोसी ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. पुलिस के मुताबिक पीड़ित के घर से लगभग 70 हजार नगदी व 4 लाख के आसपास की ज्वेलरी चोरी होने का अनुमान है.