दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार - लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोगों के साथ लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करते थे. पुलिस ने इनके पास से दो कार, तमंचा, कारतूस, चाकू, छुरी आदि सामान बरामद किया है.

लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार
लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 9:42 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राह चलते अगर आपको कोई अपनी गाड़ी में लिफ्ट दे रहा है, तो सावधान हो जाइए, हो सकता है वह आपके साथ लूट जैसी वारदात को अंजाम दे सकता है. ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर थाने में आया है, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

लिफ्ट देकर लोगों को लूटने वाले 8 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के पास से बरामद ये चीजें

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो कार, तमंचा, कारतूस, चाकू, छुरी आदि सामान बरामद किया है. इनके द्वारा अब तक कितनी बारदातों को अंजाम दिया गया है, इसकी जानकारी करने में पुलिस लगी हुई है. वहीं पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है. आरोपियों की पहचान आजाद, नदीम, सोनू, कमल, सुनील, भोला, सुभाष और देवेन्द्र के रूप में हुई है. अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:-जेल में बंद गैंगस्टर के नाम पर रंगदारी की मांग

आरोपी के ऊपर आधा दर्जन मामले दर्ज
इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं. इनके द्वारा रास्ते चलते लोगों को गाड़ियों में लिफ्ट देना और फिर उनके साथ वारदात को अंजाम देने का काम किया जाता है. पकड़े गए आरोपियों में मास्टरमाइंड कमल उर्फ कालू है. जिसके ऊपर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, पूर्व में यह जेल भी जा चुका है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details