नई दिल्ली/नोएडाःकोविड-19 महामारी (corona epidemic) को लेकर लगाए गए लॉकडाउन (lockdown) का अवसर भले ही पैसे वालों पर ना पड़ रहा हो, पर उन करीब परिवार पर जरूर पड़ रहा है, जो या तो दिहाड़ी मजदूर हैं या रेहड़ी पटरी लगाने का काम करते हैं. उनके सामने सबसे बड़ी समस्या इस दौरान खाने-पीने की है, जिसे दूर करने का प्रयास गौतमबुद्धनगर पुलिस (Gautam Buddha Nagar police) कर रही है. इसी कड़ी में जेवर थाना पुलिस (Jewar police ) ने करीब 25 गरीब परिवारों में राशन वितरित (distributed ration poor people) किया. इसके साथ ही उन्हें कोरोना महामारी के प्रोटोकाल के संबंध में जागरूक करने का भी काम किया.
ये भी पढ़ें-Noida: कोविड-19 के दौर में बेजुबानों को सहारा दे रही HSA, क्लीनिक में हो रहा इलाज