नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : जेवर थाना पुलिस ने रंगदारी के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. जेवर पुलिस से एक व्यक्ति ने मामले की शिकायत की थी. पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की. इसमें आज पुलिस ने थाना क्षेत्र के चोरोली तिराहा के पास से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया. इनके द्वारा रंगदारी में स्विफ्ट डिजायर कार ली गई थी.
जेवर : रंगदारी के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, स्विफ्ट कार भी जब्त - Jewar crime
जेवर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं. इसमें नीरज के ऊपर करीब 8 मुकदमे दर्ज हैं और टिंकू के ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं. ये कई बार जेल जा चुके हैं और कई संगीन मामलों में आरोपी हैं.
जेवर : रंगदारी के मामले में दो सगे भाई गिरफ्तार, स्विफ्ट कार भी जब्त
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं. इसमें नीरज के ऊपर करीब 8 मुकदमे दर्ज हैं और टिंकू के ऊपर पांच मुकदमे दर्ज हैं. ये कई बार जेल जा चुके हैं और कई संगीन मामलों में आरोपी हैं.