नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गैर प्रांतों से सस्ते दामों पर शराब खरीदकर महंगे दामों पर बेचने का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस को खुर्जा अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान एक कार संदिग्ध लगी. पुलिस ने उसे रोककर चेक किया तो गाड़ी से काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई. गाड़ी में तीन शराब तस्कर बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
9 पेटी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उन तस्करों के कब्जे से 9 पेटी अवैध शराब और एक कार बरामद हुई है. पुलिस ने 3 शराब तस्करों आजाद शाह, मनोज गिरी और मिंकू को खुर्जा अंडरपास यमुना एक्सप्रेस-वे जेवर से गिरफ्तार किया गया है.
आबकारी एक्ट के तहत दर्ज हुआ मुकदमा
इस मामले में जेवर थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं. इन आरोपियों द्वारा सस्ते दामों पर शराब खरीदकर महंगे दामों पर बेचने का काम किया जाता है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.