नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:नकली नोटों का कारोबार करने वाले गैंग काग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों के पास से 13 लाख से ज्यादा कि नकली नोट बरामद किए गए हैं. वहीं कुछ असली नोट भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनको थाना क्षेत्र के नोएडा कट के पास से गिरफ्तार किया है.
जेवर पुलिस ने नकली नोट का कारोबार करने वाले गैंग का भांडाफोड़ ऐसे लोगों को जाल में फंसाते हैं
पकड़े गए आरोपियों की पहचान दाउदयाल शर्मा, रामप्रसाद और शिवदत्त शर्मा के रूप में हुई है. अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग फोन के माध्यम से अनजान लोगों से संपर्क करते हैं और लोगों को नकली नोट जोकि बिल्कुल असली दिखते हैं, उसके बार में बताते थे. साथ ही लोगों को विश्वास दिलाने के लिए पहले कुछ असली नोट नमूने के तौर पर देते हैं और जब व्यक्ति को विश्वास हो जाता तो असली नोटों के बदले दोगुने नकली नोट देने का लालच देकर उन्हें नकली नोटों की गड्डी बनाकर उसके ऊपर सिर्फ एक असली नोट व शेष नकली नोट की गड्डी बनाकर दे देते हैं.
बदमाश से बरामद हुए नकली नोट आरोपियों से बरामद नकली नोट
लोगों को ठगने और नकली नोट चलाने वालों की गिरफ्तारी के संबंध में एसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी शातिर किस्म के ठग हैं. इनके द्वारा लोगों के पैसे दोगुना करने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है. वहीं इनके पास से 14 गड्डी नोटों की जिसमें 500 रुपये के 10 असली नोट, जिसकी कीमत 5,000 रुपये और 500 रुपये के 2641 नकली नोट, जिसकी कीमत 13 लाख 20 हजार 500 रुपये है. आरोपियों के पास से एक मारूति वैगनार बरामद हुई है.