दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने 35 प्रवासी मजदूरों को भिजवाया उनके घर

नोएडा सेक्टर 5 में फंसे 35 प्रवासी श्रमिकों को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ उनके घर भिजवा दिया. सभी लॉकडाउन के कारण नोएडा में फंसे हुए थे.

Jewar MLA Thakur Dhirendra Singh
35 प्रवासी मजदूरों को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने भिजवाया उनके घर

By

Published : Jun 2, 2020, 7:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के द्वारा 35 प्रवासी श्रमिकों को उनके घर छत्तीसगढ़ पहुंचाने की व्यवस्था की गई. नोएडा सेक्टर 5 में रहने वाले कुछ श्रमिक लॉकडाउन के कारण यही पर रह रहे थे और अपने घर जाना चाहते थे. जिसमें कुछ लोग ऐसे थे जो नोएडा में घूमने आए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण पिछले 3 महीने से फंसे हुए थे. सभी को बस के माध्यम से छत्तीसगढ़ भिजवाया गया है.

35 प्रवासी मजदूरों को जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने भिजवाया उनके घर

करवाई गई खाने-पीने की व्यवस्था

बता दें किबस के माध्यम से 35 प्रवासी मजदूरों को ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग जिलों में पहुंचाने में उनकी मदद की. इतना ही नहीं रास्ते में सभी को खाने और पीने के लिए पानी की भी व्यवस्था की गई और उनका सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए उनको भेजा गया.

सभी ने विधायक को दिया धन्यवाद

प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद करने वाले ठाकुर धीरेंद्र सिंह का सभी ने धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि वह काफी समय से फंसे हुए थे. लेकिन जब ठाकुर धीरेंद्र सिंह को सूचना मिली तो उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा उनसे संपर्क किया. जिसके बाद जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने सभी व्यवस्था की गई और 35 प्रवासी लोगों को घर पहुंचाया. जिसके बाद सभी ने ठाकुर वीरेंद्र सिंह को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details