नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में देश की सबसे बड़ी और खूबसूरत फ़िल्म सिटी बनने का ऐलान हो चुका है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ़िल्म जगत से जुड़े लोग जैसे संगीतकार, फिल्मकार, निर्देशक, कलाकार, शासन के अधिकारी के अधिकारियों के साथ बैठक कर फिल्म सिटी योजना को हरी झंडी दिखाई.
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किया फ़िल्म सिटी का निरीक्षण बता दें कि ये फिल्म सिटी यमुना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर 21 में 1 हजार एकड़ में बनकर तैयार होगी. इसी कड़ी में जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज फिल्म सिटी का निरीक्षण किया और बताया कि तकरीबन 1 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.
'हवाई-रोड मार्ग की बेहतरीन कनेक्टिविटी'
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उद्योगपतियों ने जेवर क्षेत्र को गंतव्य बनाया. कोरोना काल में भी जेवर क्षेत्र में हजारों करोड़ का निवेश हुआ है. यहां इंटरनेशनल ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के बाद फिल्म सिटी की घोषणा की गई है. यहां दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (कोलकाता-मुम्बई), ईस्टर्न पेरिफेरल (राजस्थान, पंजाब, हरियाणा), गंगा एक्सप्रेसवे-बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे ऐसे में फिल्म सिटी को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.
'1 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार'
प्रस्तावित फिल्म सिटी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किलोमीटर दूरी पर है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से इसकी दूरी 12 किलोमीटर है. यहां से शूटिंग के लिए मथुरा, आगरा, जयपुर जैसे शहरों में आसानी से जा सकते हैं. इसके साथ ही फ़िल्म सिटी बनाने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से तकरीबन एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा.