नई दिल्ली/नोएडा:लंबे राजनीतिक विवाद के बाद जेईई मेंस एग्जाम देने के लिए नोएडा के सेक्टर-62 में बने एक सेंटर में छात्र पहुंच रहे हैं. सेक्टर-62 के सेंटर पर तकरीबन 1500 बच्चों के एग्जाम की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जा रहा है. सेंटर में प्रवेश के दौरान आपको एग्जाम सेंटर की तरफ से नया मास्क, हैंड ग्लव्स मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही हैंड सैनिटाइजेशन भी दिया जा रहा है.
नोएडा: JEE एग्जाम के लिए पहुंचे छात्र, कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा पालन
कई विवादों के बाद आज से JEE Main की परीक्षा शुरू हो रही है. इसी कड़ी में नोएडा के सेक्टर-62 में बने एक सेंटर में छात्र पहुंच रहे हैं. सेंटर में कोरोना प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन किया जा रहा है. ईटीवी भारत के जरिए देखिए कैसे एग्जाम को आयोजित किया जा रहा है.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन
एग्जाम सेंटर पर स्टूडेंट एंट्री के दौरान नया मास्क और हैंड ग्लव्स मुहैया कराए जा रहे हैं. जिस तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है, उसको देखते हुए हैंड सैनिटाइजर भी एंट्री के वक्त कराया कराया जा रहा है. छात्र को एग्जाम सेंटर में बैठने से पहले आईडी कार्ड की चेकिंग के दौरान भी ना लगे, इसका भी खास ख्याल रखा गया है. लाइन में पीले गोल सर्कल बनाए गए है ताकि 2 गज की दूरी का पालन हो सके. सोशल डिस्टेंसिंग का खास तौर पर ख्याल रखा गया है. सेंटर की क्षमता तकरीबन 3800 के आसपास है, लेकिन कैपेसिटी का 50 फीसद इस्तेमाल किया जा रहा है. सेंटर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 और दोपहर 2 बजे से शाम 5 में एग्जाम कंडक्ट होंगे.
JEE Main की परीक्षा 1 से 6 सितंबर और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है. आज छात्र अपने-अपने सेंटर पर परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. छात्रों की सुरक्षा के उपायों के साथ उन्हें लॉकडाउन से भी छूट दी गई है. कई राज्यों ने भी अपने-अपने हिसाब से छात्रों को सहूलियत दी है.