नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने बाइक लूट के मामले में फरार चल रहे 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
25-25 हजार के इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के जारचा कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने बाइक लूट के मामले में फरार चल रहे 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
25-25 हजार के इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 तारीख को एक बाइक लूट के मामले में चार बदमाश नामजद थे. जिसमें दो बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. सोनू और आजाद नाम के बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर थे, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली कि आजाद और सोनू किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं.
पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक सवार दोनों बदमाशों को रोकने की कोशिश की. वहीं बदमाशों ने पुलिस फायर पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आजाद नामक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ 25 -25 हजार का इनाम घोषित था.