नोएडा:नोएडा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. नोएडा के मंदिरों को कृष्ण की विभिन्न झांकियों से सजाया गया है. इन सबके बीच नोएडा का इस्कॉन janmashtami celebration in noida मंदिर लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
जन्माष्टमी पर्व को लेकर सुबह से ही नोएडा के विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए भक्त पहुंचने लगे थे. लोगों की भीड़ को देखते हुए यतायात पुलिस ने कई रास्तों और मार्गों को प्रतिबंधित और डायवर्ट किया गया है. इसमें एनटीपीसी अंडरपास चौराहा को गिझौड चौराहा की ओर तथा गिझौड चौक से एनटीपीसी की ओर जाने वाली सभी सड़कों को प्रतिबन्धित किया गया है. जिन श्रद्धालुओं को इस्कॉन मंदिर आना है, वह अपने वाहन को एडोब बिल्डिंग के बराबर में बने पार्किंग में वाहन को पार्क करके पैदल मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं.
इस्कॉन मंदिर लोगो के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र इसके अलावा वीवीआईपी पार्किंग में जाने वाले श्रद्धालुओं को अपना वाहन सेक्टर 33-34 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में वाहन खड़ा करके पैदल इस्कॉन मंदिर जाना होगा. नोएडा इस्कॉन मंदिर में सुबह से ही भगवान श्रीकृष्ण के अभिषेक के बाद से उत्साह का माहौल है. मंदिर को रंग-बिरंगी एलईडी लाईटों, विभिन्न प्रकार के फूलों एवं गुब्बारों से सजाया गया है.
इसे भी पढ़ें:मथुरा में जन्माष्टमी पर लगा श्रद्धालुओं का तांता, लाइट्स की चमक से जगमगा रहे मंदिर
मंदिर की मीडिया प्रभारी एकांत धाम दास ने बताया कि दो वर्ष तक कोरोना महामारी के कारण जन्माष्टमी सादगी के साथ मनाया गया, लेकिन इस बार विशेष अनुष्ठान किए गए हैं. इसके लिए तीन जगह अभिषेक की व्यवस्था भी की गई है. इस्कॉन मंदिर में आने वाले भक्तों के बारे में मंदिर के मीडिया प्रभारी एकांतधाम दास ने दावा किया है कि लगभग 2 लाख भक्त देर रात तक मंदिर आकर दर्शन कर लेंगे.