दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: मुस्लिम दोस्त को रेसलिंग सिखाता था जामिया गोली कांड का आरोपी - मुस्लिम दोस्त को रेसलिंग सिखाता था जामिया गोली कांड का आरोपी

जामिया फायरिंग मामले में पकड़े गए नाबालिग आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि इस घटना को अचानक अंजाम नहीं दिया गया, बल्कि वह कई दिनों से इसकी तैयारी में था. आरोपी ने जामिया में फायरिंग से पहले फेसबुक लाइव किया था.

jamia firing accused taught wrestling to his Mohammedan friend
जामिया गोलीकांड के आरोपी पर बोलते स्थानीय निवासी

By

Published : Jan 31, 2020, 9:26 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा जामिया के छात्र पर गोली चलाने वाले नाबालिग आरोपी के बारे में अब स्थानीय लोग खुलकर बता रहे हैं. आरोपी ग्रेटर नोएडा स्थित जेवर का रहने वाला है. आरोपी को जानने वाले कहते हैं कि वह इस तरह की मानसिकता का नहीं था और वह साजिश का शिकार हुआ है.

जामिया गोलीकांड के आरोपी पर बोलते स्थानीय निवासी

जुबेर के भाई को रेसलिंग सिखाता था
आरोपी के एक दोस्त के भाई मोहम्मद जुबेर ने बताया कि वह मेरे भाई को श्रीराम अखाड़े पर रेसलिंग की प्रैक्टिस करवाता था, लेकिन जब वह बजरंग दल से जुड़ा उसके बाद उसने अखाड़े पर आना छोड़ दिया. वह किसी भी तरह की गलत हरकत नहीं करता था पर जो भी रैलियां होती थीं वह उसमें जुड़ने लगा था.

'सीधा और संजीदा बालक है आरोपी'
आरोपी के साथी हरीश कुमार जैन सचिन कुमार जैन का कहना है कि इनके यहां भांजे की शादी थी. शादी में इन सबको जाना था. कुछ लोग चले गए थे. एक बुजुर्ग यहां रह गए थे. हमें भी न्यूज के माध्यम से ही इस बारे में पता लगा. वह बेहद सीधा और संजीदा बालक है. उसे झूठे तरीके से फंसाया जा रहा है. वह किसी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ा है. उसने कहा था कि मैं शादी में सीधा पहुंच जाऊंगा. कभी भी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह हिंदूवादी सोच रखता है. वह हमेशा अपने में खोया रहता था. कभी-कभी लगता था कि वह मानसिक रोगी है.

चंदन का बदला लेने जा रहा था
नाबालिग आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट से पता चलता है कि इस घटना को अचानक अंजाम नहीं दिया गया, बल्कि वह कई दिनों से इसकी तैयारी में था. आरोपी ने जामिया में फायरिंग से पहले फेसबुक लाइव किया था. फेसबुक पर उसने यह भी लिखा है कि वह चंदन का बदला लेने जा रहा है. गौरतलब है कि 2018 में गणतंत्र दिवस पर यूपी के कासगंज जिला में सांप्रदायिक झड़प में चंदन गुप्ता की हत्या की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details