दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में लगा भयंकर जाम, वीडियो वायरल होने पर पहुंची नोएडा ट्रैफिक पुलिस - नोएडा में लगा भयंकर जाम

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन के कारण लंबा जाम लग गया है. मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसी रही. इस दौरान किसी ने जाम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाने में जुट गई है.

noida update news
ट्रैफिक डायवर्जन के कारण

By

Published : Jul 21, 2022, 7:47 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा सेक्टर 49 से भंगेल के लिए बन रहे एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है, जिसकी वजह से जगह-जगह लंबा जाम लग गया है. सेक्टर-62 से लेकर 74 की तरफ से हाजीपुर भंगेल जाने वाली सड़क पर भी वाहन जाम में फंसे हुए हैं, जिसके कारण लोगों को अपने ऑफिस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की वजह से मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस भी घंटों तक जाम में फंसी रही. ट्रैफिक पुलिस मौके पर नदारद होने के कारण लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में गलत दिशा से आ- जा रहे हैं.

दरअसल, सेक्टर-49 से भंगेल होते हुए फेज-2 को जोड़ने के लिये एलिवेटेड रोड के निर्माण किया जा रहा है, जिसकी वजह से रुट को डाइवर्ट किया गया है. स्टार्लिंग मॉल के पास बैरिकेडिंग की गई है और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को सेक्टर-62 से जोड़ने वाली सड़क बिना सूचना के बंद कर दिया गाया है. जिसके कारण लगा लंबा भीषण जाम लग गया. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बच्चों की स्कूल बस आधे घंटे की देरी से स्कूल पहुंची. साथ ही लोग देर से अपने ऑफिस पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर जाम के वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाने में जुट गये हैं.

ट्रैफिक डायवर्जन के कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details