दिल्ली

delhi

नोएडा में महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला गांव तक रेंग-रेंग कर चल रही थी गाड़ियां

By

Published : Mar 24, 2022, 5:05 PM IST

नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले रास्ते पर महामाया फ्लाईओवर से लेकर चिल्ला तक भीषण जाम लग गया. गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही थी. ट्रैफिक विभाग का कहना था कि जाम खुलवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है.

जाम
जाम

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से ग्रेटर नोएडा जाने वाले रास्ते पर महामाया फ्लाईओवर से लेकर चिल्ला तक भीषण जाम लग गया. गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही थी. ट्रैफिक विभाग का कहना था कि जाम खुलवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जाम लगने के पीछे नोएडा प्राधिकरण द्वारा कालिंदी कुंज पर गेट बनाने का काम किया जा रहा है. जहां एक गाड़ी एक बार में निकल रही थी. जाम करीब पांच किलोमीटर लंबा था.

गुरुवार की सुबह जो लोग अपने घरों से निकलकर दफ्तर जा रहे थे, वे महामाया से लेकर चिल्ला बॉर्डर और कालिंदी कुंज रोड के साथ ही जीआईपी मॉल एरिया में लगे भीषण जाम में फंस गये. पिकआवर के दौरान नोएडा प्राधिकरण द्वारा कालिंदी कुंज के पास रोड पर गेट बनाया जा रहा है. जिसके चलते एक गाड़ी वहां पर क्रास हो रही थी, जिसके चलते जाम का सामना लोगों को करना पड़ रहा है.

महामाया फ्लाईओवर से चिल्ला तक जाम

इसे भी पढ़ेंःग़ाज़ियाबाद स्टेशन पर ट्रेन हादसे का मॉक ड्रिल, NDRF ने चलाया सफल रेस्क्यू ऑपरेशन

जाम की स्थिति महामाया से लेकर चिल्ला बॉर्डर तक बनी थी. करीब पांच किलोमीटर तक जाम में गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही थी. मौके पर टीएसआई सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुंचकर जाम को खुलवाने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे काम को मौके पर ठेकेदार को बुलाकर काम रुकवा दिया गया है और यातायात व्यवस्था सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details