दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

Atal Rankings ARIIA 2020: ITS इंजीनियरिंग कॉलेज को मिली 25वीं रैंक

दिल्ली में ऑनलाइन समारोह के जरिए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अटल इनोवेशन रैंकिंग 2020 के परिणामों की घोषमा की. इसमें ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज को 25वी रैंक प्राप्त हुई है.

ITS engineering college of greater noida got 25th rank in ARIIA atal ranking 2020
ARIIA 2020 में ITS इंजीनियरिंग कॉलेज को मिली 25वीं रैंक

By

Published : Aug 21, 2020, 10:50 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:18 अगस्त यानी आज अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन ऑन इनोवेशन अचीवमेंट्स 2020 (ARIIA 2020) के परिणामों का ऐलान हो गया है. वहीं ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज को 25वीं रैंक प्राप्त हुई है. इसके बारे में जानकारी देते हुए डॉ. विकास सिंह ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली में ऑनलाइन समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अटल इनोवेशन रैंकिंग 2020 के परिणामों की घोषणा की थी, जिसमें आईटीएस इंजीनियरिंग कॉलेज ने सभी कॉलेज को पछाड़ते हुए 25वी रेंक प्राप्त की है.

ITS इंजीनियरिंग कॉलेज को मिली 25वीं रैंक

युवाओं के सपनों को लगाए जाते हैं पंख

प्रेस वार्ता करते हुए डॉ. विकास सिंह ने बताया कि उनकी इनोवेशन टीम के सभी सदस्य बच्चों के सपनों को पंख लगाने में उनकी मदद करती है. टीम के सदस्य डॉ. मिहिप सिंह और डॉ. सौरव सिंह बच्चों के नए-नए अविष्कारों को सुनते हैं. उन को परखते रखते हैं और उनकी सोच को आगे बढ़ाते हुए उनके सपनों को साकार करते हैं.

5 साल में कई इनोवेटिव इन्वेंशन भेजी

ITS कॉलेज की इनोवेशन टीम की तरफ से पिछले 5 सालों में कई ऐसे अविष्कार थे, जिनको ना सिर्फ मंत्रालय ने पसंद किया बल्कि उनकी सराहना भी की. इन सभी अविष्कारों में करेंसी सैनिटाइजिंग मशीन, ई-कार, स्मार्ट बाइक, जूसर मशीन, हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम, रिसेप्शन रोबोट, सीवेज क्लीनिंग मशीन, स्मार्ट गाइडिंग सिस्टम, स्मार्ट इनहेलर, स्मार्ट शॉपिंग ट्रॉली, सोलर पैनल क्लीनिक मशीन और ट्रैफिक की एंबुलेंस शामिल हैं. इन सभी इनोवेशन के कारण ही ITS इंजीनियरिंग कॉलेज को अटल इनोवेशन रैंकिंग में 25वीं रैंक प्राप्त हुई है.

स्टार्टअप के लिए तीन लाख से सहायता राशि शुरू


बच्चों के आइडिया के लिए उनके स्टार्टअप पर 3 लाख रुपये की मदद उनके आविष्कार को बनाने के लिए दी जाती है, जो कि स्टार्टअप इनोवेशन कहलाता है. उसके बाद भारत सरकार द्वारा समर्थित उसमें उषामान केंद्र बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) द्वारा प्रायोजित और न्यूजन आईआईडीसी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विज्ञान विभाग भारत सरकार द्वारा समर्पित है. आईटीएस ने स्टार्टअप इन्वेस्टर के लिए पैडप वेंचर सिंगापुर से एमओयू साइन किया है और नवाचार सहयोग के लिए लिंककोपिंग यूनिवर्सिटी स्वीडन से भी एमओयू साइन किया है, जो कि बच्चों के इनोवेशन में उनके सपनों को साकार कराने में सहायक होते हैं. बता दें कि ARIIA 2020 का उद्देश्य भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप, स्टार्टअप और छात्रों के बीच विकास के अनुसार रैंक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details