नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. राहत की खबर ये है कि आज और कल बारिश की संभावना जताई जा रही है. नोएडा में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 426 और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 423 है. मौसम वैज्ञानिक महेश पलवात ने बताया कि धीमी गति की हवा और तापमान में गिरावट के चलते स्तिथि बेहद खराब हैं, लेकिन उम्मीद है जल्द बारिश होगी और लोग राहत की सांस लेंगे.
बारिश होने के आसार
स्काईमेट के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि धीमी गति की हवा और तापमान में गिरावट के चलते स्तिथि बेहद खराब है. ऐसे में डस्ट पार्टिकल्स ने एक स्मॉग की चादर बनाई हुई है. जो हवा की गति कम होने के चलते घुल नहीं रही. 12 दिसंबर को दिल्ली और एन.सी.आर. में बारिश होने की उम्मीद है.