दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

अब घर के अंदर भी मास्क पहनना जरूरी, जानें कोरोना से जंग में क्या है डॉक्टर की सलाह - नोएडा में कोरोना के एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर का कहना है कि महामारी से बचने के लिए तीन लेयर का मास्क और 2 गज की दूरी जरूर बनाएं. साथ ही घर से बाहर कम से कम निकलें. ताकि लोगों के संपर्क में आने से बचा जा सके...

wear face mask inside the house
बदलते मौसम में गर्म पानी का करें सेवन

By

Published : May 23, 2021, 12:59 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा :राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना संक्रमण के मामले कम होता जा रहा है. कोरोना संक्रमण से बचने के लोग कई तरह के उपाय अपना रहे हैं. वहीं नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक दुबे ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि कोरोना संक्रमण से अगर है तो 3 लेयर का मास्क जरूर लगाएं.

टूलकिट मामले में रायपुर पुलिस ने भाजपा नेता संबित पात्रा को भेजा नोटिस, करेगी पूछताछ

डॉक्टर अभिषेक दुबे ने यह भी कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने पर विशेष ध्यान दें. अत्यधिक सैनिटाइजर का प्रयोग न करें. स्किन खराब हो सकती हैं. इसके अलावा अत्यधिक सैनिटाइजर का प्रयोग करने से हाथ में एग्जिमा जैसी बीमारी हो सकती है. घर से बाहर निकलने से बचें. वैक्सीन जरूर लगवाएं. घर के अंदर भी मास्क का जरूर प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में कोरोना: 31 मार्च के बाद सबसे कम केस, 17 अप्रैल के बाद सबसे कम मौत

बदलते मौसम में गर्म पानी का करें सेवन

डॉ अभिषेक दुबे ने बताया कि पीने के पानी को उबालकर रखें, फिर उसका सेवन करें. बाहरी चीजें खाने से परहेज करें. साथ ही पौष्टिक आहार का ही प्रयोग करें. घर के बुजुर्ग लोगों का विशेष ख्याल रखें. किसी भी प्रकार की परेशानी या सिम्टम्स दिखाई दे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details