दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली एनसीआर में बर्फीली हवाओं से AQI में गिरावट, नोएडा का AQI 200 दर्ज़ - दिल्ली एनसीआर एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली एनसीआर बर्फीली हवाएं चलने से दिन में भी ठंड की स्थिति बनी हुई है. तो वहीं नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 222 और ग्रेटर नोएडा का एयरपोर्ट अट इंडेक्स 250 दर्ज किया गया है.

IQI falls due to icy winds in Delhi NCR
दिल्ली एनसीआर में बर्फीली हवाओं से AQI में गिरावट, नोएडा AQI 200 दर्ज़

By

Published : Dec 29, 2020, 12:56 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में बर्फीली हवाएं चलने से जहां एक तरफ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स से भी लोगों को राहत मिली है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब दर्ज किया गया है. लेकिन बर्फीली हवाएं चलने से दिन में भी ठंड की स्थिति बनी हुई है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 222 और ग्रेटर नोएडा का एयरपोर्ट अट इंडेक्स 250 दर्ज किया गया है.

नोएडा AQI 200 दर्ज़

तापमान में गिरावट दर्ज

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद एक बार फिर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान तकरीबन 4 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक शीत लहर जारी रहेगी. ऐसे में कड़ाके की ठंड से लोगों को आने वाले दिनों में निजात नहीं मिलेगा. हालांकि तेज हवाएं चलने से दिल्ली एनसीआर में जहां तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ी है. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में भारी गिरावट देखी गई है.



ग्रेटर नोएडा में दर्ज AQI

सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज़्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. ग्रेटर नोएडा में दो स्टेशन उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने लगाए हैं जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 243 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 246 दर्ज़ किया गया है.


नोएडा में दर्ज AQI
नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन ने इंस्टॉल किए हैं. जिसमें सेक्टर 62 स्टेशन का AQI 228, सेक्टर 125 में 197 AQI, सेक्टर 1 में 224 AQI और सेक्टर 116 का स्टेशन काम नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details