नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली एनसीआर में बर्फीली हवाएं चलने से जहां एक तरफ तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स से भी लोगों को राहत मिली है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब दर्ज किया गया है. लेकिन बर्फीली हवाएं चलने से दिन में भी ठंड की स्थिति बनी हुई है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 222 और ग्रेटर नोएडा का एयरपोर्ट अट इंडेक्स 250 दर्ज किया गया है.
तापमान में गिरावट दर्ज
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद एक बार फिर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान तकरीबन 4 डिग्री सेल्सियस कम हुआ है. मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक शीत लहर जारी रहेगी. ऐसे में कड़ाके की ठंड से लोगों को आने वाले दिनों में निजात नहीं मिलेगा. हालांकि तेज हवाएं चलने से दिल्ली एनसीआर में जहां तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ी है. वहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स में भारी गिरावट देखी गई है.