नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने दो अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से चोरी की मोटर साईकिल, घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन और 17 पेटी (204 लीटर) अवैध शराब के साथ लगभग एक लाख रूपये बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तस्करों के नाम आकाश श्रीवास्तव और सुमित कुशवाहा है. एक गोरखपुर और दूसरा देवरिया का रहने वाला है. दोनों को एनआईबी बॉर्डर गोल चक्कर (मॉडल टाउन) सेक्टर-62 नोएडा से गिरफ्तार किया गया.
एसीपी टू नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि आकाश श्रीवास्तव और सुमित कुशवाहा ने पूछने पर बताया कि शराब तस्करी का काम हम लोग तीन लोग मिलकर करते हैं. आकाश मोटर साईकिल पर आगे-आगे चलकर रेकी करता है. रैकी के कार्य में ज्यादातर चोरी की मोटरसाइकिल को प्रयोग करते हैं. वहीं, सुमित कार से अवैध शराब लाकर ठिकाने पर पहुचाता है.
इसे भी पढ़ें:नोएडा में छत्तीसगढ़ औऱ अरुणाचल प्रदेश से आ रही अवैध शराब, दो तस्कर गिरफ्तार