दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फ्रॉड गैंग अरेस्ट, MBBS छात्र कैसे बन गया ठग्स ऑफ चाइना का सरगना? - MBBS छात्र कैसे बन गया ठग्स ऑफ चाइना का सरगना

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 इलाके में पुलिस ने चाइनीज नागरिक के साथ मिलकर वीजा व पासपोर्ट में छेड़छाड़ करने व कम्पनियों के फर्जी तरह के संचालन का षड्यंत्र मामले के मास्टर माइंड सहित एक महिला अभियुक्त समेत कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

International Fraud Gang Arrested in Greater Noida How MBBS Student Becomes Mastermind of Thugs of China
International Fraud Gang Arrested in Greater Noida How MBBS Student Becomes Mastermind of Thugs of China

By

Published : Jun 28, 2022, 7:26 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 इलाके में पुलिस ने चाइनीज नागरिक के साथ मिलकर वीजा व पासपोर्ट में छेड़छाड़ करने व कम्पनियों के फर्जी तरह के संचालन का षड्यंत्र मामले के मास्टर माइंड सहित एक महिला अभियुक्त समेत कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

चीनी नागरिक ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन्स के सन कोर्ट-1 फ्लैट न-401 में रहते थे. इन आरोपियों के साथ ही जालसाजी का मास्टर माइंड रवि कुमार नटवर लाल ठक्कर पुत्र शम्भू लाल नटवर लाल ठक्कर, आसोम के महुर डिमाहसो (नार्थ कचार हिल्स) निवासी एक महिला हैलूंग नेइले नेवमें उर्फ एलन पुत्री नमपेऊटेउग नेवमें, अभियुक्त प्रदीप पुत्र अजय और अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र कंवर बहादुर सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फ्रॉड गैंग अरेस्ट, MBBS छात्र कैसे बन गया ठग्स ऑफ चाइना का सरगना?

अभियुक्त एलन व प्रदीप को ग्राम बिरौन्डा रामलीला ग्राउंड के सामने से व घटना के मास्टरमाइंड रवि नटवरलाल ठक्कर व पुष्पेन्द्र को दिल्ली गौतमनगर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से बड़ी तादाद में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, एक थार गाड़ी, एक बुलेट इनफील्ड, नकदी व अन्य समान बरामद हुए हैं.

ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फ्रॉड गैंग अरेस्ट, MBBS छात्र कैसे बन गया ठग्स ऑफ चाइना का सरगना?




एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्त रवि कुमार नटवरलाल ठक्कर ने पूछताछ में बताया कि वह डॉक्टर डिग्री लेने वर्ष 2012 में चाइना गया था. किसी कारणवश MBBS की डिग्री पूरा नहीं कर सका. जिसके बाद यह कुछ चीनी नागरिकों के साथ मिला और HTZN TECHNOLOGY PVT. LTD. व TD MAX PVT. LTD. सहित कुल 9 कम्पनियां खोलकर ठगी करने लगा.

ग्रेटर नोएडा में इंटरनेशनल फ्रॉड गैंग अरेस्ट, MBBS छात्र कैसे बन गया ठग्स ऑफ चाइना का सरगना?

चीनी नागरिक XUE FEI @ KYLE व अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया. अभियुक्त प्रदीप घरबरा स्थित क्लब में लाइजनर, सुपरवाइजर के तौर पर काम करने लगा. अभियुक्त एलन चाइनीज क्लब में मैनेजर के तौर पर काम करती थी.

अभियुक्त पुष्पेन्द्र घरबरा स्थित चाइनीज क्लब में सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराता था. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details