दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

एमिटी यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन इनबुश एरा 2020 का हुआ आयोजन - noida latest news

नोएडा के सेक्टर 125 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में 20वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन इनबुश एरा 2020 का आयोजन किया गया. जिसमें कई शिक्षाविदों और उद्यमियों ने हिस्सा लिया.

International Business Conference Inbush Era 2020
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन इनबुश एरा 2020

By

Published : Feb 20, 2020, 3:16 AM IST

Updated : Feb 20, 2020, 3:27 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में 20वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन इनबुश एरा 2020 का आयोजन किया गया. सम्मेलन में दूतावासों के प्रतिनिधियों, विदेश एवं देश के विश्वविद्यालय से आए शिक्षाविदों, उद्यमियों और विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे. सम्मेलन में शिक्षाविदों, उद्यमियों और विशेषज्ञों को एमिटी एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सम्मेलन इनबुश एरा 2020

'सुरक्षित भविष्य के लिए करें विचार'

एमिटी साइंस टेक्नोलाजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डॉ. डब्ल्यू सेल्वामूर्ती ने कहा कि स्थिरता में विकास निहित है और परिवर्तन भविष्य, समाज एंव उद्योगों को स्थिरता प्रदान करेगा. पिछले कुछ समय से काफी विकास हुआ है लेकिन इस विकास की कीमत जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग नही होनी चाहिए और भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु हमें आज से उसके संर्दभ में विचार करना पड़ेगा.

'जलवायु परिवर्तन ने पूरे विश्व को प्रभावित किया'

व्यापार सम्मेलन इन बुश एरा 2020 में स्थिरता एवं परिवर्तन के विघटनकारी कारण पर चर्चा करते हुए टाटा पावर के अध्यक्ष आशीष खन्ना ने कहा कि जलवायु परिवर्तन ने विश्व के अनेक देशों को प्रभावित किया है. इस समय परिवहन और ऊर्जा उत्पादन प्रमुख रूप से जिम्मेदार हैं. आने वाले समय में 5 मिलियन इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर दिखाई देगें. अगर आप उर्जा के क्षेत्र स्थिरता चाहते है तो आपको जिम्मेदारी निभानी होगी.


'सकारात्मक रवैये से होगा परिवर्तन'

वहीं हैवेल्स इंडिया के अध्यक्ष अनिल ने कहा कि सकारात्मक रवैया सदा ही परिवर्तन लाता है. हम मोमबत्ती से लेकर एलईडी बल्ब तक आ गए. जब समस्या होती है तब उसका निवारण खोजा जाता है. पिछले कुछ दशकों में हरित क्रांति, दूध क्रांति और सूचना क्रांति हुई. अब ये समय तकनीकी क्रांति का है जो आपके विकास की स्थिरता को बढ़ाता है. सत्र के अंत में एमिटी ग्रुप के वाइस चांसलर डॉ. गुरिंदर सिंह ने शिक्षाविदों, उद्यमियों और विशेषज्ञों को अवॉर्ड से सम्मानित किया.

Last Updated : Feb 20, 2020, 3:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details