दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा : कमरे में नग्न हालत में मिला युवक का शव - नोएडा अपराध समाचार

दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी के एक इंश्योरेंस कर्मचारी का शव उसके कमरे में निर्वस्त्र हालत में मिला है. मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर-39 में लिखित तहरीर दी है.

noida crime news in hindi
नोएडा अपराध समाचार

By

Published : Jan 22, 2022, 2:22 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में एक इंश्योरेंस कर्मचारी का शव उसके कमरे में निवस्त्र हालत में मिला है. कई दिनों से परिवार के लोगों से संपर्क नहीं होने के कारण परिजन मथुरा से उसके कमरे पर पहुंचे तो अंदर शव मिला. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पीड़ित परिवार ने हत्या का आरोप लगाते हुए हुए थाना सेक्टर-39 में लिखित तहरीर दी है. पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोटों के निशान नहीं है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. मृतक पिछले दो साल से उस कमरे में किराए पर रह रहा था. मृतक की पहचान राजकुमार के रूप में की गई है. वह मथुरा के रहने वाले हैं. मृतक नोएडा में इंश्योरेंस कंपनी में काम करता था.

ये भी पढ़ें :नोएडा में तीन वाहन चोर गिरफ्तार, 20 मोटरसाइकिल बरामद

मृतक राजकुमार के भाई ने नोएडा के थाना सेक्टर-39 पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि भाई के कमरे पर पहुंचे तो देखा कि भाई कमरे के गेट पर बाहर से ताला लगा था, ताला तोड़कर कमरे के अंदर गया तो मेरा भाई निर्वस्त्र अवस्था में गद्दे पर मृत हालत में था. हमें यकीन है कि भाई की किसी ने हत्या की है. उन्होंने कहा कि हत्या करने वाले आरोपी को जल्द पकड़ा जाए और उसे कठोर से कठोर सजा दी जाए. यह तहरीर मृतक राजकुमार के भाई ललित कुमार ने दी है. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details