दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

PM मोदी के सपनों को मिले पंख, 'एक्वा पुलिस' बचाएगी पानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल शक्ति अभियान से प्रेरित होकर वॉटर पुलिस कांसेप्ट को लांच किया गया है. भारत में पहला ऐसा कांसेप्ट लाया गया है. जिसमें 'एक्वा पुलिस' नाम की मशीन आरओ (RO) से खराब होने वाले पानी को बचाएगी.

Pm Modi Jal Shakti Abhiyan, save water policy
'एक्वा पुलिस' बचाएगी पानी

By

Published : Dec 30, 2019, 12:22 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 12:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल शक्ति अभियान को पंख देने के लिए एक्वा पुलिस को लांच किया गया है. 'एक्वा पुलिस' नाम की मशीन आरओ(RO) से खराब होने वाले पानी को बचाएगी. जिसका इस्तेमाल बर्तन धुलने, घरेलू काम, घर की सफाई और गार्डनिंग में इस्तेमाल किया जा सकता है.

'एक्वा पुलिस' बचाएगी पानी

भारत में पहला ऐसा कांसेप्ट लाया गया है. जिसे डॉक्टर अमित मिश्र ने बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल शक्ति अभियान से प्रेरित होकर वॉटर पुलिस कांसेप्ट को लांच किया गया है.

'एक्वा पुलिस बचाएगी बूंद-बूंद पानी'
कंपनी के मार्केटिंग मैनेजर प्रदीप मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस तरीके से हमारी रक्षा करने के लिए पुलिस तत्पर रहती है. वैसे ही पानी की रक्षा के लिए 'एक्वा पुलिस' का निर्माण किया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर घरों में आरओ सिस्टम लगा होता है. ऐसे में 1 लीटर स्वच्छ पानी पीने के लिए 3 लीटर पानी बर्बाद होता है. ऐसे में अगर दिन में 20 लीटर पानी उपयोग होता है, तो तकरीबन 80 लीटर पानी वेस्ट होता है. जिसे नालियों में बहा दिया जाता है. ऐसे में बर्बाद होने वाले पानी को 1 साल से लिंक कर दिया गया है.

क्या है 'एक्वा पुलिस'?
आरओ सिस्टम से बर्बाद होने वाले पानी को एक्वा पुलिस जो कि एक 20 लीटर का प्लास्टिक का बैग है. उसमें सेव किया जाता है. आंकड़ों के मुताबिक 20 लीटर स्वच्छ पानी पीने के लिए आरओ तकरीबन 80 लीटर पानी वेस्ट में निकल देता है. 'एक्वा पुलिस' 80 लीटर पानी को सेव करेगी. जिसका इस्तेमाल घरेलू कामों में किया जा सकता है.

'ऐसे कर सकते हैं बुकिंग'
नोएडा शिल्पोत्सव में इसकी प्री-लॉन्चिंग की गई है. 1 दिसंबर को इसकी ऑफिशल लॉन्चिंग की जाएगी. सागर टूल्स एंड मशीन की वेबसाइट पर जाकर इसे ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. 500 रुपये ऑनलाइन बुकिंग चार्ज और 100 रुपये इंस्टॉलेशन चार्जेस है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details