नई दिल्ली/ नोएडा : ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल के आईसीयू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आईसीयू में भर्ती एक मरीज के खाने में कीड़े निकलने की बात सामने आई हैं. मरीज और उसके परिजनों के आपत्ति के बाद खाने को बदल दिया गया. इस दौरान आईसीयू के प्रबंधन से इसकी शिकायत की गई.
शारदा अस्पताल में मरीज के खाने में मिला कीड़ा, वीडियो वायरल - शारदा अस्पताल
नोएडा में शारदा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज अलका राणा के खाने में कीड़ा मिलने का वीडियो वायरल हो रहा है. अस्पताल के असिस्टेंट मैनजर अमित तेहलान आइसीयू पहुंचे और मेस इंचार्ज को लिखित में नोटिस भेजने की बात कही हैं.
गुरुवार को शारदा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मरीज अलका राणा के लिए अस्पताल से खाने में खिचड़ी आई थी. जब उन्होंने उस खिचड़ी की पैकिंग को खोलकर खाना शुरू किया तो उसमें कीड़े दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को बुलाया. उन्होंने इस घटिया खाने का विरोध किया.
मरीज की शिकायत के बाद शारदा अस्पताल के असिस्टेंट मैनजर अमित तेहलान आइसीयू पहुंचे और मेस इंचार्ज को लिखित में नोटिस भेजने की बात कही. उन्होंने अस्पताल प्रबन्धन की तरफ से मरीज और उनके परिजनों से माफी मांगी और आगे से कभी ऐसा खाना न आने की बात कही. इस दौरान कीड़े वाले खाने की वीडियो बनाकर किसी ने वायरल कर दिया. इसके साथ ही लोगों ने अस्पताल के खिलाफ ट्वीट कर ऐसा खाना देने के लिए कार्रवाई की बात कही जा रही है.