नई दिल्ली/नोएडा:कोरोना महामारी का प्रकोप देखा जाए तो देश ही नहीं पूरी दुनिया झेल रही है. लाखों लोग इस महामारी के चलते अपनी जान गवां चुके हैं. कोरोना महामारी को रोकने में वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाए है. ऐसे में नोएडा नोएडा (Noida) के सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल (Felix Hospital) ने सभी नोएडा वासियों के लिए 24X7 कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (Covid Vaccination Center) एवं 24X7 ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन की शुरुआत की है .
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहाष एल वाई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने इसकी आज शुरुआत की है. यह देश का पहला 24 घंटे चलने वाला वॉक-इन एवं ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर है. जहां आज पहले दिन ही काफी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे.
नोएडा (Noida) के सेक्टर 137 स्थित फेलिक्स अस्पताल (Felix Hospital) में जहां आज से ड्राइव थ्रू 24×7 वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत की गई है. यहाे 24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सुविधा लोगों को मिलेगी. लेकिन इसका लाभ शुल्क जमा करने के बाद ही लोग 24 घंटे वैक्सीनेशन का लाभ उठा सकते हैं. यह जिले में निजी अस्पतालों के साथ मिलकर 24×7 वैक्सीनेशन सुविधा की शुरुआत की गई है.
अब लोग 24 घण्टे अपनी गाड़ियों में बैठ ड्राइव थ्रू के जरिये वैक्सीन लगवा सकते हैं लोग भी इस सुविधा को पसंद कर रहे हैं लोगों को कहना है कि बिना किसी परेशानी के आसानी से वैक्सीन यहां पर लग रही है.
ये भी पढ़ें-Vaccine Crises in Delhi: केंद्र की वजह से नहीं मिल रही वैक्सीन, सामने रखें डाटा: सिसोदिया
नोएडा नोएडा (Noida) के सेक्टर 137 में खोले गए 24×7 वैक्सीनेशन सेंटर (Covid Vaccination Center) के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एलवाई ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जुलाई तक सभी जनपदवासियों को वैक्सीन का पहला डोज लगा दिया जाए. इसके लिए जिला प्रशासन पूरे जोर शोर से काम कर रहा है. अब रोजाना लगभग 15 हजार वैक्सीन लगा रहे हैं, अब तक हम जिले में लगभग 5 लाख वैक्सीन लगा चुके हैं.