दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

'UP में 34 लाख बेरोजगार, राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर के जरिए युवकों की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस' - राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर

नोएडा के यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 34 लाख बेरोजगारों का आंकड़ा जारी किया है. वहीं पिछले 2 सालों में इसकी तुलना करें तो बेरोजगारी का आंकड़ा तकरीबन 12 से 13 लाख बढ़ गया है.

Indian Youth congress press conference in noida over unemployment
राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर के जरिए युवकों की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस

By

Published : Feb 19, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 29 मीडिया क्लब में नोएडा यूथ कांग्रेस ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया. कांग्रेस ने NRU यानि राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर बनाने की बात कही और साथ ही बेरोजगार युवाओं का एक भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही.

कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि बेरोजगार युवा की आवाज़ बुलंद करने के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और देशभर के बेरोजगार युवकों के साथ संसद का घेराव किया जाएगा और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया जाएगा कि आखिर बेरोजगार युवाओं को कब रोजगार मिलगा?

यूथ कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस
'युवाओं को जोड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर'
यूपी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव ने बताया कि राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर बनाया जाएगा, इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर 8151991144 इसपर मिस कॉल कर बेरोजगार सम्पर्क कर सकते हैं. अगर युवा अपने हक में और बेरोजगारी के खिलाफ बोले तो उसे मौजूदा सरकार देशद्रोही घोषित कर देती है. हर गांव, शहर और कस्बों में जाकर युवाओं से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि संसद घेराव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया जाएगा कि ढाई लाख रुपए के चश्मे से सूर्यग्रहण देखा जाता है, लेकिन PM मोदी बताएं उन्हें ऐसे कौन से चश्मे की जरूरत है जिससे वो देश की बदहाली, किसानों की पीड़ा, बेरोजगारी, युवाओं की परेशानी, महिलाओं का उत्पीड़न देख सकते हैं.
'युवाओं की आवाज़ करेंगे बुलंद'
भारतीय युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता मनदीप सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद यह है कि देश में कितने बेरोजगार युवा हैं उनका आंकड़ा मिल सके और भारतीय युवा कांग्रेस सभी परेशान युवाओं को एक मंच देना चाहती है ताकि उनकी आवाज कांग्रेस बुलंद कर सके.
'यूपी में 34 लाख बेरोजगार युवा'
नोएडा के यूथ कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 34 लाख बेरोजगारों का आंकड़ा जारी किया है. वहीं पिछले 2 सालों में इसकी तुलना करें तो बेरोजगारी का आंकड़ा तकरीबन 12 से 13 लाख बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details