नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले 23 दिनों से लगातार धरने और 3 दिनों से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के समर्थन में काफी संख्या में भारतीय किसान यूनियन अखंड गुट आया. साथ ही धरने पर समर्थन करते हुए अनिश्चितकाल के लिए भानु गुट के साथ बैठ गया. वहीं भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने अखंड ग्रुप को समर्थन देते हुए अपने साथ बैठने की अनुमति दे दी है.
बता दें कि अखंड गुट चिल्ला बॉर्डर पर पहले जैसे ही धरने पर बैठने की बात कही, वैसे ही पुलिस प्रशासन ने उन्हें अलग टेंट लगाने और धरना प्रदर्शन करने की अनुमति देने से मना कर दिया. फिर कहीं जाकर दोनों गुटों में आपसी सहमति बनी और दोनों एक साथ धरना देने के लिए चिल्ला बॉर्डर पर बैठे हैं.
भानु गुट और अखंड गुट के अध्यक्ष का क्या है कहना
भानु गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का कहना है कि चिल्ला बॉर्डर पर जो भी किसान और किसान संगठन या गुट समर्थन देने आएगा उसका स्वागत है. सब की लड़ाई एक है और सब मिलकर लड़ेंगे. इसमें किसी प्रकार का कोई मतभेद या मन भेद नहीं है.