नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय किसान संगठन ने किसान-मजदूर अधिकार यात्रा की रूप रेखा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यात्रा 11 सितंबर को सहारनपुर से शुरू होकर 21 सितंबर दिल्ली में खत्म होगी.
किसानों की दिल्ली चलो यात्रा किसान पैदल यात्रा कर 20 सितंबर को नोएडा पहुंचेंगे और फिर 21 को दिल्ली कूच करेंगे. भारतीय किसान संगठन ने सरकार से अपील करते हुए कहा किसानों के धोखेबाजी बंद कर देश के सभी किसानों का कर्ज माफ किया जाए.
स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग
भारतीय किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने सरकार से देश के सभी किसानों का कर्ज माफ, फैक्ट्रियों के केमिकल से प्रदूषित हो रही देश की नदियों को बचाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू, सभी बिजली कंपनियों का CAG से ऑडिट कर सार्वजनिक करने की मांग रखी.
उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात ऐसे हैं कि जय जवान जय किसान नहीं, मर जवान मर किसान हैं. इसी को देखते हुए भारतीय किसान संगठन ने किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए यात्रा का आयोजन किया है.
यात्रा 11 सितंबर को सहारनपुर से शुरू होगी, 20 सितम्बर को किसान नोएडा पहुंचेंगे रात्रि विश्राम के बाद 21 सितम्बर को दिल्ली कूंच कर किसान घाट में यात्रा समाप्त की जाएगी.