नई दिल्ली/ नोएडा:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर पिछले 117 दिनों से 81 गांवों के किसान भारी संख्या में महिलाओं के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान किसान अब आमरण अनशन पर बैठना शुरू कर दिए हैं. आमरण अनशन के दौरान करीब दो दर्जन से अधिक किसानों की तबीयत बिगड़ी. जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ किसानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
वहीं कुछ किसानों का अभी भी इलाज चल रहा है. साथ ही सात किसान अभी भी आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. जिसमें किसान नेता सुखबीर खलीफा भी शामिल हैं. आज किसानों ने ट्रैक्टर रैली भी निकाली, जो सेक्टर 6 से डीएम चौराहा होते हुए सेक्टर 21ए, सेक्टर 8 और सेक्टर 11 होते हुए सेक्टर 6 धरना स्थल पर आकर समाप्त हुई.
पिछले आठ दिनों से आमरण अनशन पर 34 किसान हैं. जिसमें 14 किसान अभी भी भर्ती हैं, जबकि 16 किसानों को अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की छुट्टी दे दी गई है. अनशन के शुरुआती दौर में महिलाएं भी शामिल हुई थीं.