नई दिल्ली:देशभर में जारी बारिश और बाढ़ का असर अब सब्जियों पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. नोएडा में इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर 30 रुपये से 40 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर के दाम 70-80 रुपये किलो के पार चले गए हैं. वहीं हरि सब्ज़ियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. लॉकडाउन के चलते किसानों ने समस्या को देखते हुए कम बुवाई की जिस कारण टमाटर सहित अन्य सब्जियों की पैदावार भी कम हुई.
नोएडा: बारिश के कारण हरी सब्जी के बढे़ दाम, टमाटर बिक रहा 70-80 रुपये किलो - etv bharat
देशभर में जारी बारिश और बाढ़ का असर अब सब्जियों पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में नोएडा में टमाटर के दाम 70-80 रुपये किलो के पार चले गए हैं. वहीं हरि सब्ज़ियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं.
सब्ज़ी विक्रेता दूधनाथ ने बताया कि बारिश और बाढ़ की वजह से सब्जियों के दामों में आग लग गई. आलू, टमाटर और प्याज सहित सभी हरी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. कस्टमर हर रोज पुराने दामों की दुहाई देता है लेकिन मंडी में रोजाना नए भाव मिलते हैं. जिसके चलते सब्जी महंगी हो रही है. ऐसे में कस्टमर से रोजाना बहस होती है, लेकिन जब मंडी में सब्जी महंगी मिल रही है तो कस्टमर को सस्ती कैसे उपलब्ध कराई जाए. सब्जी विक्रेता का मानना है कि बारिश की वजह से फसल खराब हो रही है तो वहीं बाढ़ की वजह से भी सब्जियों के दामों पर असर पड़ रहा है.
दोगुना हुए दाम
आलू 20 रुपये किलो था जो अब 40 रुपये किलो बिक रहा है, वहीं प्याज 15 से 20 रुपये किलो था जो अब 35 से 40 रुपये किलो बिक रहा है. टमाटर 30 से 40 रुपये किलो था जो अब 70 से 80 रुपये किलो बिक रहा है. हरी सब्जियों के दामों में भी बढ़ोतरी हुई है.