दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा हाट में सरस आजीविका मेले का उद्घाटन, नारी सशक्तीकरण पर जोर - नारी सशक्तिकरण

नोएडा में शिल्प हाट में सरस आजीविका मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले से आत्मनिर्भर भारत के अभियान को गति देने का प्रयास होगा. इस मेले में विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी के अलावा कई राज्यों के खाद्य पदार्थों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.

नोएडा हॉट में सरस आजीविका मेले का उद्घाटन
नोएडा हॉट में सरस आजीविका मेले का उद्घाटन

By

Published : Feb 28, 2022, 9:06 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा : आत्मनिर्भर भारत के अभियान को गति देने के उद्देश्य से नोएडा के सेक्टर 33ए स्थित शिल्प हाट में सरस आजीविका मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले का उद्धाटन ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने फीता काटकर किया. यह मेला 25 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा. इस सरस आजीविका मेले में स्वयं सहायता महिला समूह के 160 स्टाल लगाए गए हैं, जहां पर महिलाओं के लिए मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, सोशल मीडिया ब्रांडिंग पैकेजिंग आदि की कार्यशाला भी आयोजित की जाएंगी. इस मेले में विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी के अलावा कई राज्यों के खाद्य पदार्थों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.


ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा कि मेले में 18 से अधिक राज्यों की महिलाएं अपने राज्यों के विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन करेंगी. सरस आजीविका मेला लोगों के लिए सुबह 11 से रात 9:30 बजे तक खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि कुटुंब (Saras aajeevika mela Inaugurated) श्री द्वारा इस सरस आजीविका मेला में 18 राज्यों के फूड स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा 25 राज्यों के 160 अन्य स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां पर लोग अपने-अपने राज्यों के विभिन्न व्यंजन का प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर मंत्रालय के संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव नीता केजरीवाल प्रसाद, निदेशक आरपी सिंह, उपसचिव एचआर मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

नोएडा हॉट में सरस आजीविका मेले का उद्घाटन
नोएडा हॉट में मेले का उद्घाटन करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा कि सरस आजीविका मेला ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 8 करोड़ महिलाओं का एक प्लेटफार्म है, जहां पर उन्हें अपने उत्पाद बेचने की मार्केटिंग प्रिंटिंग पैकेजिंग और सोशल मीडिया की जानकारी उपलब्ध होती है. उन्होंने कहा कि हुनर के साथ-साथ मार्केटिंग का भी होना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने तीन वर्षों में ढाई करोड़ महिलाओं को इस सरस आजीविका से जोड़ने का लक्ष्य रखा है तथा वर्ष 2030 तक हर बहन की आय एक लाख तक अर्जित करने का लक्ष्य रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details