नई दिल्ली/नोएडा : आत्मनिर्भर भारत के अभियान को गति देने के उद्देश्य से नोएडा के सेक्टर 33ए स्थित शिल्प हाट में सरस आजीविका मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले का उद्धाटन ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने फीता काटकर किया. यह मेला 25 फरवरी से 13 मार्च तक चलेगा. इस सरस आजीविका मेले में स्वयं सहायता महिला समूह के 160 स्टाल लगाए गए हैं, जहां पर महिलाओं के लिए मार्केटिंग, कम्युनिकेशन, सोशल मीडिया ब्रांडिंग पैकेजिंग आदि की कार्यशाला भी आयोजित की जाएंगी. इस मेले में विभिन्न प्रकार के हैंडीक्राफ्ट ज्वेलरी के अलावा कई राज्यों के खाद्य पदार्थों के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है.
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा ने कहा कि मेले में 18 से अधिक राज्यों की महिलाएं अपने राज्यों के विभिन्न व्यंजनों का प्रदर्शन करेंगी. सरस आजीविका मेला लोगों के लिए सुबह 11 से रात 9:30 बजे तक खुला रहेगा. उन्होंने बताया कि कुटुंब (Saras aajeevika mela Inaugurated) श्री द्वारा इस सरस आजीविका मेला में 18 राज्यों के फूड स्टॉल लगाए जाएंगे. इसके अलावा 25 राज्यों के 160 अन्य स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां पर लोग अपने-अपने राज्यों के विभिन्न व्यंजन का प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर मंत्रालय के संयुक्त सचिव चरणजीत सिंह, संयुक्त सचिव डॉ. विश्वजीत बनर्जी, संयुक्त सचिव नीता केजरीवाल प्रसाद, निदेशक आरपी सिंह, उपसचिव एचआर मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.