दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: नेशनल अवॉर्ड कलाकारों की प्रस्तुति के साथ 'रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक' का उदघाटन - Inauguration

नोएडा के सेक्टर 72 में 'रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक' का उदघाटन किया गया है जिसमें बच्चों को संस्कृति कला से रूबरू कराने के साथ-साथ उन्हें शांति का एकाग्रचित करने में मदद की जा रही है.

'रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक' का हुआ उदघाटन etv bharat

By

Published : Jul 8, 2019, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:इस हाइटेक युग में बच्चों का रुझान मोबाइल और वीडियो गेम्स के बीच बढ़ा है. जिसकी वजह से उनमें हमेशा जीतने की ललक ने उन्हें ना सिर्फ एरोगेन्ट बल्कि हिंसक भी बनाया है. संगीत ही एक ऐसा माध्यम है जो बच्चों को शांति एकाग्रचित करने में मदद करता है.

'रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक' का हुआ उदघाटन

नोएडा के सेक्टर 72 में एक 'रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक' खोला गया है जिसमें बच्चों को संस्कृति कला से रूबरू कराने के साथ-साथ उन्हें शांति का एकाग्रचित करने में मदद की जा रही है. इस स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रोग्राम पेश कर सबको मन मुक्त कर दिया.

देश के अग्रणी म्यूजिक संस्थाओं में शुमार दिल्ली के रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक के नोएडा शाखा का उदघाटन के साथ चेरी क्रिसेंट प्ले स्कूल की शुरआत भी हुई.

इस मौके पर नेशनल अवॉर्ड कलाकारों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से समां बांध दिया. रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक के बच्चों ने भी अपनी मनमोहक प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया.

संगीत से बढ़ता है आत्मविश्वास
रिदम स्कूल ऑफ म्यूजिक की संस्थापक और जानी मानी गायिका रिनी मुखर्जी ने कहा कि म्यूजिक एक यूनिवर्सल लैंग्वेज है जो बड़े हो या बच्चे सबके व्यक्तित्व में चेंज लाता है. आज के युग में जब बच्चों में एरोगेंस और गुस्सा बढ़ रहा है तो ऐसे में संगीत उन्हें कूल होने में मदद करता है.

उन्होंने कहा कि संगीत बच्चो को मोबाइल और वीडियो गेम्स की दुनिया से निकाल कर ऐसी दुनिया में लाता है जहां उन्हे आत्मविश्वास के साथ अपने भीतर छुपी प्रतिभा को जानने और उसको निखारने का अवसर मिलता है.
रिनी मुखर्जी ने कहा कि अब तक वह 200 से ज्यादा बच्चों को संगीत में प्रशिक्षित कर चुकी हैं. इन बच्चों में काफी बच्चे अंडर प्रिविलेज स्टूडेंट्स है, जोकि संगीत के माध्यम से अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details