नई दिल्ली/नोएडा:लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह ने ओपन जिम का उद्घाटन किया और लोगों को डस्टबिन किट देकर डस्टबिन में कूड़ा फेंकने का संदेश दिया.
नोएडा: ओपन जिम का हुआ उद्घाटन, बांटे गए डस्टबिन किट
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ और राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह ने सेक्टर 100 में ओपन जिम का उद्घाटन किया. साथ ही लोगों को डस्टबिन किट बांटकर स्वच्छता के प्रति जागरुक भी किया.
RWA ने किया था आयोजन
बता दें कि नोएडा के ए ब्लॉक के सेक्टर 100 में ओपन जिम और कंपोस्ट किट के उद्घाटन समारोह का आयोजन RWA ने किया था. इसके साथ ही थैला बैंक वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया था. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह और सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने भी शिरकत की.
शहर को स्वच्छ रखने का संदेश
राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह ने शहरवासियों से अपील की कि शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में पहला स्थान दिलाने के लिए सहयोग प्रदान करें. वहीं सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने कहा कि प्राधिकरण के अभियानों में अपनी सहभागिता दें.